11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब पर टिप्पणी को लेकर राजद ने गृह मंत्री व पीएम का फूंका पुतला

राजद अनुसूचित जाति व जनजाति प्रकोष्ठ राजद ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर पर राज्यसभा में की गयी टिप्पणी के खिलाफ वीर कुंवर सिंह चौक पर गृहमंत्री व पीएम का पुतला दहन किया.

सहरसा. राजद अनुसूचित जाति व जनजाति प्रकोष्ठ राजद ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर पर राज्यसभा में की गयी टिप्पणी के खिलाफ वीर कुंवर सिंह चौक पर गृहमंत्री व पीएम का पुतला दहन किया. प्रदेश के सभी जिलों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ प्रदेश राजद के आह्वान राजद एससी, एसटी प्रकोष्ठ की ओर से जिला मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति व जनजाति जिलाध्यक्ष भीम कुमार भारती ने की. कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर, जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष ई कौशल यादव, प्रदेश महासचिव सुमन कुमार सिंह, प्रधान महासचिव गोविंद दास तांती, जिला महासचिव टुनटुन शर्मा पान, जिला प्रवक्ता जावेद अनवर चांद, पवन शर्मा, संजय पासवान, मिंटू पासवान, छात्र जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट, भूपेंद्र यादव, रमेश शर्मा, जमशेद आलम, विनोद पासवान, अरुण राम, राजेश राम, अमन पासवान, मो इम्तियाज, लगन देव सदा, परशुराम पासवान, बाणेश्वर शर्मा, अनुराग कुमार, धीरज, दीपक, विक्रम कुमार, गौरव कुमार, शंकर कुमार, विकास कुमार रावत, विनोद कुमार विमल, मुकेश कुमार, भावेश रजक सहित बडी संख्या में एससी एसटी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व राजद के कार्यकर्ताओं ने रोष व्याप्त किया. फोटो – सहरसा 16 – पुतला दहन करते कार्यकर्ता ………………… भाजपा व आरएसएस लगातार संविधान व बाबा साहब को अपमानित करने का करती है काम सहरसा. संसद में भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में की गयी टिप्पणी पर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने आक्रोश व्यक्त किया. ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन राज्य कार्यकारिणी सदस्य शंकर कुमार तीव्र भर्त्सना करते कहा कि मनु स्मृति को सिद्धांत मानकर चलने वाली भाजपा व आरएसएस लगातार भारतीय संविधान व बाबा साहेब को अपमानित करने का काम करती रही है. अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़े अल्पसंख्यक लोगों व महिलाओं पर इन लोगों द्वारा लगातार हमले जारी हैं. फिर से अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान कर संविधान की धज्जी उड़ाने के लिए कदम आगे बढ़ाया है. देश की बहुसंख्यक अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़े वर्ग कभी भी इनके गलत इरादों को सफल होने नहीं देगी. उन्होंने राष्ट्रपति से विलंब अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें