विद्युत विभाग के अधिकारियों ने संग्रामपुर पंचायत में समस्याओं का लिया जायजा
चानन. आगामी जनवरी माह में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों का दौरा लगातार जारी है. बुधवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार ने संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह की मौजूदगी में पंचायतों में बिजली की समस्या को देखते हुए अपने अधिनस्थ कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिया और कहा कि बिजली से संबंधित जो भी समस्या हो उसे ठीक करें. ताकि किसी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो. उन्होंने जर्जर तार और खंभे को तुरंत हटाने का आदेश दिया. बिजली विभाग की ओर से लगातार शिविर लगायें और ग्रामीणों बिजली से संबंधित समस्या को दूर करने का काम करें. मौके पर कार्यपालक अभियंता सुमित सौरभ, एसडीओ (विद्युत) आशीष कुमार, हेड क्लर्क परमानंद प्रसाद, सहायक विद्युत अभियंता प्रोजेक्ट जयशंकर प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है