11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने में ज्यादा मामले महिला उत्पीड़न व मारपीट के सामने आये

जिला पुलिस प्रशासन की ओर से जिले के तीन थानों में जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पाकुड़. जिला पुलिस प्रशासन की ओर से जिले के तीन थानों में जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 39 मामले सामने आए. वहीं पांच मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से के अनुसार नगर के तीनों थाने में आयोजित जन शिकायत कार्यक्रम में नगर थाने में 13, लिट्टीपाड़ा में 14 व महेशपुर में 12 मामले दर्ज किये गये. वहीं महेशपुर में दो मामलों का निबटारा ऑन द स्पॉट किया गया. इसके अलाव लिट्टीपाड़ा में तीन मामले ऑन द स्पॉट निबटाए गये. नगर थाने में आयोजित कार्यक्रम में नगर थाना क्षेत्र के अलावा मालपहाड़ी ओपी व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की शिकायतें सुनी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय, जन शिकायत समाधान केंद्र प्रभारी नागेंद्र कुमार, अंकित कुमार शामिल रहे. उपस्थित पदाधिकारियों ने बारी-बारी से लोगों की शिकायत सुनी और समाधान का भरोसा दिया. यहां सबसे अधिक महिला उत्पीड़न व मारपीट की शिकायतें दर्ज की गयी. मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह झारखंड पुलिस की एक अनोखी पहल है. इसमें लोगों की शिकायतें को सुनी जा रही है. वहीं समाधान करने का भी प्रयास किया जा रहा है. जिले में अब तक समाधान केंद्र के माध्यम से 86 शिकायतों का निवारण किया जा चुका है. इसके अलावा महेशपुर में एसडीपीओ विजय कुमार की अगुवाई में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां कुल 12 मामले दर्ज किए गये, जिनमें दो माले का समाधान किया गया. यहां पर अधिकतर मामले जमीन विवाद, आपसी विवाद से दर्ज किए गये. थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि इस कैंप में 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदन को लेकर अन्य विभाग को भेजी जायेगी. इसके बाद सभी मामलों का समाधान किया जायेगा. इसके अलावा लिट्टीपाड़ा में डीएसपी डीएन आजाद के नेतृत्व में शिकायत जन समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुल 14 मामले दर्ज किए गये. अधिकतर मामले जमीन विवाद, नाली विवाद, चापाकल एवं घरेलू विवाद से जुड़े थे. एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कार्यक्रम के माध्यम से कुल तीन मामलों का निष्पादन किया गया. 11 मामलों की जांच कर एक सप्ताह के अंदर निष्पादन किया जाएगा. मौके पर पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी रंजन कुमार, ओपी प्रभारी विनोद कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें