22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका द्वारा एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

पशुपालक के पशुओं का निशुल्क इलाज किया जाना है

पुरैनी, मधेपुरा. जीविका जिला परियोजना समन्वय इकाई मधेपुरा एवं प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई पुरैनी जीविका पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन बुधवार को पुरैनी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औराय के राजकीय मध्य विद्यालय गोठ बस्ती में आयोजित की गयी. आयोजित पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का उद्घाटन जिला जीविका से आये डॉ सुमित कुमार, प्रखंड मैटर माज़ अहमद, प्रखंड पशुपालक पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीत कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत अंतर्गत पशुपालक के पशुओं का निशुल्क इलाज किया जाना है. पशुओं में विभिन्न प्रकार के रोग होते हैं यथा बांझपन संबंधी रोग पीपीआर आदि विभिन्न रोगों का इलाज से लाभान्वित पशुओं को किया जा रहा है. इस मौके पर लगभग तीन सौ से अधिक पशुओं का इलाज किया गया. साथ ही पशु प्रबंधन से संबंधित उचित परामर्श डॉ सुमित कुमार एवं डॉ अजीत कुमार के द्वारा दिया गया. शिविर में मुख्य रूप से जीविका के सभी कर्मी क्षेत्रीय समन्वयक नितेश कुमार लेखपाल रवि राज, मनोज कुमार, प्रवीण मिश्रा, आयुष कुमार, पंकज कुमार ,प्रीति कुमारी, रूपा देवी ,दिलखुश कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें