सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा बुधवार को अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय मुख्य द्वार पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को समर्पित किया. मौके पर श्री झा ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार से कार्यवाही की अपील की. उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों में मरौना प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने की बात कही. कहा कि सुपौल विधानसभा क्षेत्र में सुपौल और मरौना प्रखंड आता है. मरौना प्रखंड की दूरी तय करने जिला मुख्यालय से लगभग दो से ढाई घंटे का समय लगता है. कहा कि अगर सुपौल सदर प्रखंड मुख्यालय से बैरिया मंच होते हुए मरौना प्रखंड को जोड़ दिया जाता है तो यह दूरी आधा घंटा की रह जाएगी. उन्होंने मांग किया कि मरौना प्रखंड को जल्द से जल्द जिला मुख्यालय से जोड़ा जाए. इसके अलावा उन्होंने बेलही से मरौना में अंचल कार्यालय स्थानांतरण की मांग की. उन्होंने बताया कि मरौना प्रखंड के लोगों को बेलही जाने के लिए लगभग 30 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है. श्री झा ने चेतावनी दिया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं देती है तो वे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मरौना प्रखंड के लोगों के साथ हमेशा वोट की राजनीति हुई है. लेकिन विकास की बात कभी नहीं की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है