11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय नहीं जाने वाली बालिकाओं को जागरूक कर विद्यालय में दिलाया दाखिला

नगर पंचायत नवहट्टा के मध्य विद्यालय इस्लामपुर में बुधवार को प्रोजेक्ट मैत्री कार्यक्रम के अंतर्गत सखी संस्था के माध्यम से बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया.

नवहट्टा. नगर पंचायत नवहट्टा के मध्य विद्यालय इस्लामपुर में बुधवार को प्रोजेक्ट मैत्री कार्यक्रम के अंतर्गत सखी संस्था के माध्यम से बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया. विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी जागरूकता नारा लगाते हुए इस्लामपुर स्कूल से गंगापुर, हनुमान नगर, खदियाही होते हुए वापस इस्लामपुर विद्यालय तक गयी. सखी संस्था में 6 से 14 वर्ष आयु की उन सभी बालिकाओं जिसका किसी विद्यालय में दाखिला नहीं है, उसे चिन्हित कर विद्यालय में दाखिला करवाती है. जो बालिका अनुपस्थित रहती है, उसे विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करती है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक रामफल मिस्त्री, शिक्षक बदरी नारायण गुप्ता, रमण कुमार, किरण कुमारी, मो आबिद हुसैन, सोनी कुमारी एवं अन्य शिक्षक और सखी संस्था के प्रखंड समन्वयक समीर चंचल, मंजेश कुमार, विनीता कुमारी, एफसी नेहा कुमारी, गुलशन कुमार एवं संतोष कुमार प्रभात फेरी के साथ रहे. फोटो – सहरसा 19 – सखी संस्था की निकाली प्रभात फेरी में शामिल बच्चे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें