प्रतिनिधि, कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरोपहरी गांव के समीप बुधवार को हुई बाइक दुर्घटना में चाचा व भतीजी जख्मी हो गए. दुर्घटना में जख्मी जीरोपहरी गांव निवासी इलियास अंसारी व उसकी भतीजी सवा परवीन को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल व डा मुकेश कुमार ने जख्मी का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी बाइक चालक इलियास अंसारी ने बताया कि बाइक के सामने अचानक आई बिल्ली को बचाने में असंतुलित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है