16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामदेवपुर गांव से हुई चोरी टोटो छोटी जानकीपुर गांव बरामद

कामदेवपुर गांव से हुई चोरी टोटो छोटी जानकीपुर गांव बरामद

अमरपुर. थाना क्षेत्र के विक्रमपुर (कामदेवपुर) गांव से गत 9 दिसंबर की रात हुई चोरी की टोटो पुलिस ने छोटी जानकीपुर गांव स्थित बादल दास के घर से बरामद किया है. घर के सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. विक्रमपुर गांव निवासी पंचानंद गुप्ता गत 9 दिसंबर की शाम अमरपुर के खेमीचक गांव स्थित शोरूम से टोटो खरीद कर अपने घर चला गया. पूजा पाठ के बाद टोटो अपने दरवाजे पर खड़ी कर दिया था. 10 दिसंबर की सुबह जब वाहन स्वामी घर से बाहर निकला तो देखा कि दरवाजे पर खड़ी टोटो गायब हो चुकी है. वाहन मालिक ने काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.पीड़ित ने थाना में लिखित आवेदन देकर टोटो की बरामदगी की गुहार लगायी थी. मामले की प्राथमिकी दर्ज करने बाद थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के द्वारा एक टीम का गठन किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापामारी के दौरान गुप्त सुचना मिली की चोरी की गयी टोटो छोटी जानकीपुर गांव में बादल दास के घर में छिपाकर रखी गयी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम के दारोगा राहुल कुमार सिंह दलबल के साथ छोटी जानकीपुर गांव में स्थित बादल दास के घर छापामारी किया. इस दौरान चोरी की टोटो को बरामद कर लिया गया. चोर गिरोह ने वाहन का ईंजन, बैटरी व अन्य पुर्जा वाहन से खोलकर बिक्री करने के लिए बोरे में रखा था. बताते चलें पिछले शुक्रवार की देर रात किसी बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने जा रहे देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतुस व एक टोटो के साथ बादल दास एवं उनके सहयोगी दौना गांव निवासी मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद टोटो मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें