हजारीबाग. काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में अध्ययनरत बीडीएस के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को पतरातू स्पाॅट एवं अंतिम वर्ष के छात्रों को पुरी स्पाॅट का वार्षिक शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. बीडीएस के प्रथम वर्ष के छात्रों ने पतरातू डैम की प्राकृतिक छटा, लेक रिसोर्ट की सुंदरता देखने के साथ साथ जल संपदा, ताप विद्युत केंद्र और पर्यावरण की जानकारी प्राप्त की. बीडीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों ने पुरी में विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में हिंदू धर्म के चार धामों का अनुसरण किया. गोल्डन बीच सहित कई प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया. प्रो डॉ राजन कुमार, डॉ पारुल प्रिया, डॉ रघु रंजन और डॉ स्वाति के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्रों के जीवन में नये अनुभव सीखने के लिए महत्वपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है