डीडीसी के निर्देश पर बीडीओ ने आवास योजना का लिया जायजा धोरैया. बांका उपविकास आयुक्त के निर्देशानुसार धोरैया बीडीओ राजेश कुमार ने बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर आवास योजना की जांच की. बीडीओ ने प्रखंड के सैनचक, करहरिया और जयपुर पंचायत में 20 आवास की जांच की. इसमें मुख्य रूप से वैसे आवास की जांच की गयी, जिन्होंने कार्य प्रारंभ नहीं किया है. सभी लाभुकों को 21 दिसंबर तक कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बताया कि अगर 21 दिसंबर तक लाभुक आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं करते हैं तो 22 दिसंबर को राशि वसूली के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्रवाई की जायेगी. बताया कि खैरा निवासी समीना खातून, कटहरा निवासी कामदेव सिंह, मंजुला देवी, भल्लू निवासी सरस्वती देवी, कदमा निवासी मालती देवी, लक्ष्मी देवी, प्रेमा देवी, जाजू निवासी रीना देवी, रघुनीकिता गांव निवासी रानी देवी, प्रियंका देवी, दुर्गा देवी, सिंधु देवी तथा रानी देवी द्वारा आवास निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है. इसलिए स्थलीय निरीक्षण करते हुए शीघ्र कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान आवास पर्यवेक्षक अजीत कुमार, आवास सहायक सदाकत हुसैन, अमरनाथ विमल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है