9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन शिकायत में जमीन विवाद संबंधी 23 आवेदन हुए प्राप्त

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के पबिया डायट भवन पबिया में बुधवार को जामताड़ा पुलिस की ओर से जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जामताड़ा एसडीपीओ

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के पबिया डायट भवन पबिया में बुधवार को जामताड़ा पुलिस की ओर से जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन, सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक निरंजन मिश्रा, हितेश दास आदि मौजूद रहे. इस दौरान फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें करमाटांड़ से 12 एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र से 11 आवेदन प्राप्त हुए. सबसे ज्यादा जमीन विवाद को लेकर मामला सामने आया. फिरयादी सविता देवी ने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा वह अपने दीवार में प्लास्टर करवाना चाहती है, परंतु अन्य लोग विरोध कर रहा है, जिसको लेकर पंचायती भी की गयी. मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा. वहीं सोनू सिंह ने मौखिक रूप से सड़क दुर्घटना से संबंधित समस्याओं को रखा. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर सड़क दुर्घटना होती है, जिससे सड़क जाम एवं विवाद भी उत्पन्न हो जाता है जिस पर लगाम लगाया जाए. उन्होंने मोहनपुर के ललकी गांव में हुए विवाद को लेकर कहा कि कांड संख्या 119/24 थाने में दर्ज हैं, जिसकी निष्पक्ष जांच करने मांग की. उन्होंने कहा इस मामले में ऐसे व्यक्तियों को चिह्नत कर नाम दिया गया है. जिसका इस मामले से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. वहीं खरकोकुंडी गांव के बरजू रजक अपने सेवा पुस्तिका की मांग को लेकर कल्याण विभाग कार्यालय के नाम आवेदन सौंपा. तमाम मामले को सुनते हुए पदाधिकारियों ने निष्पक्ष जांच करते हुए न्याय संगत कार्वाई करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें