सिमुलतला. सृष्टि ई-क्लिनिक में बुधवार को निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में देवघर के वीआईपी चौक के समीप वी-मार्ट के ऊपर एथिक आइवीएफ सेंटर के डॉ आशीष रंजन के द्वारा दर्जनों गरीब, असहाय लोगो को जांच किया. इस संदर्भ में पत्रकारों से बातचीत में सृष्टि क्लिनिक के संचालक रामजतन लाल ने बताया कि आयोजित शिविर में कुल 85 से अधिक लोगों की जांच किया गया. वही डॉ आशीष रंजन ने बताया कि बांझपन मरीजों को सही उपचार के लिए देवघर जाना होगा. जो मरीज इस शिविर में पहुंचे उसका इलाज देवघर में भी निशुल्क होगा. सृष्टि क्लिनिक के डॉ नवनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 70 जर्नल मरीज और 15 बांझपन का मरीज इलाज कराया जिसमें से बांझपन वालों को देवघर ले जाया जायेगा. आयोजित शिविर में सृष्टि क्लिनिक के कंपाउंड रंजन कुमार ,चिन्टू कुमार, रितेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है