मेदिनीनगर. पलामू के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा की गयी. डीडीसी क्रमवार सभी निबंधित पैक्स में धान अधिप्राप्ति की स्थिति की जानकारी ली. जिले के निबंधित 41 पैक्सों में 15 दिसंबर से ही किसानों से धान की अधिप्राप्ति शुरू होनी थी. समीक्षा में पाया गया कि जिले के कई केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है. डीडीसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इसे चिंताजनक बताया. कहा कि किसानों से धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू करने को लेकर तिथि निर्धारित कर दी गयी थी, किन कारणों से कई केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू नहीं हुआ है, इसकी जानकारी ली गयी है. समीक्षा के दौरान डीडीसी ने पाया कि कई केंद्रों का उद्घाटन नहीं होने की वजह से किसानों से धान की खरीद का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने वैसे सभी केंद्रों पर 19 दिसंबर तक हर हाल में उद्घाटन के बाद धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिन केंद्रों पर 19 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू नहीं हुआ, तो क्रय पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी ने बीडीओ, सीओ व नोडल पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति कार्यों का लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया. बैठक में शामिल पदाधिकारियों को अपना दायित्व निर्वहन करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोई कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. धान क्रय का जो लक्ष्य निर्धारित है, उसे हर हाल में पूरा करना है. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले क्रय पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने प्रखंड स्तर पर एक ही नोडल पदाधिकारी बनाने पर जोर दिया. डीडीसी ने डीएसओ को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति कार्य में कंप्यूटर ऑपरेटरों के स्तर से भी कोई कोताही बरती गयी, तो कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीएसओ प्रीति किस्कू, क्रय पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी एवं राइस मिल के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है