मेदिनीनगर. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने मंगलवार को देर शाम पटाखा दुकान में छापेमारी कर करीब दो लाख का पटाखा बरामद किया है. इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने बताया कि कई बार शिकायत मिली थी कि बिना लाइसेंस के पटाखे बेचे जा रहे हैं. एसडीओ ने बताया यह दुकान शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके बलदेव साह चौक पर है. पटाखा बेचने वाले दुकानदार को आदेश भी निर्गत किया गया था, लेकिन आदेश के बावजूद वह चोरी छिपे पटाखा बेच रहा था. उन्होंने कहा कि शटर बंद करके दुकानदार नसीम के द्वारा पटाखा बिक्री की जा रही थी. उन्होंने बताया कि जितना पटाखा उसके द्वारा बेचा जा रहा था. उसके लिए लाइसेंस नहीं लिया गया था. यह आर्म्स एक्ट के तहत उल्लंघन का मामला है. इसलिए कार्रवाई की गयी. उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया है कि जो भी पटाखा की बिक्री करते हैं. लाइसेंस लेने के बाद ही पटाखा की बिक्री करें. उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिसके द्वारा भी कानून का उल्लंघन किया जायेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि पटाखा बेचने के लिए वर्षों पूर्व एक लाइसेंस प्रशासन के द्वारा निर्गत किया गया था. उसी को आधार बनाकर कर लाइसेंसधारक के पुत्रों के द्वारा अलग-अलग कई दुकानें चलायी जा रही हैं. इस मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ ने कुछ माह पहले बैठक की थी. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया था कि जिनके नाम से लाइसेंस है, उनके पुत्रों के द्वारा दुकान संचालित किया जा रहा है. एक लाइसेंस पर अनेक दुकान चलाना गैरकानूनी है. एसडीओ ने सख्त निर्देश दिया था कि बगैर लाइसेंस दुकान संचालित नहीं करें, अन्यथा आर्म्स एक्ट के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जायेगी. इधर एसडीओ के आदेश का उल्लंघन करते चोरी छिपे दुकान संचालित किया जा रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर एसडीओ ने सुनियोजित तरीके से छापेमारी कर पटाखा जब्त किया. एसडीओ की इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है