मेदिनीनगर. शहर को सड़क जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य को लेकर नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को निगम प्रशासन ने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान शहर के पंचमुहान चौक से बाटा रोड, महावीर मंदिर रोड, घड़ा पट्टी, आढ़त रोड, जैन मंदिर रोड, डाबर चौक से बड़ी मस्जिद रोड से अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम की टीम को कई जगहों पर दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. दुकानदारों का कहना था कि निगम प्रशासन उन्हें बेवजह परेशान कर रहा है. बगैर सूचना दिये इस तरह की कार्रवाई करना उचित नहीं है. निगम की इस कार्रवाई से व्यवसायियों में आक्रोश देखा गया. निगम की टीम ने पाया कि बाजार क्षेत्र के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर नाली एवं सड़क का अतिक्रमण कर सामान रखा था. इस वजह से सड़क संकीर्ण हो गयी थी और लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी. इतना ही नहीं दुकानदारों ने अपनी दुकानों का छज्जा निकालकर एवं तिरपाल व प्लास्टिक लगा कर सड़क का अतिक्रमण किया था. निगम प्रशासन ने बुलडोजर से छज्जा को ध्वस्त किया. सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने कहा कि बाजार क्षेत्र के कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने सड़क पर सामान रख कर व्यवसाय कर रहे थे. उन दुकानदारों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए सामान हटाया गया. सहायक नगर आयुक्त श्री महतो के निर्देश पर दुकानदारों को स्वत: अतिक्रमण हटाने और दुकान के बाहर नाली या सड़क का अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गयी. निगम कर्मियों ने बाजार क्षेत्र में माइक से इसकी घोषणा की. अभियान में निगम के नगर प्रबंधक अनुराग कुमार, मोहम्मद शाहिद, राजन सिंह, शेरान खान, बीरेंद्र कुमार सहित कई कर्मी शामिल थे.
अतिक्रमण हटाने में बाधा डालनेवालों पर होगी कार्रवाई
निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि अतिक्रमण हटा कर शहर को जाम से मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. सरकारी भूमि पर किसी को भी कब्ज़ा करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने के कारण ही सड़क संकीर्ण हो जाती है और आम राहगीरों को परेशानी होती है. उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि शहर को जाम मुक्त करने में निगम प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को भी बाजार क्षेत्र एवं साहित्य समाज चौक के समीप से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को दुकानदारों जानकारी दी गयी है, ताकि वे स्वयं अपने स्तर से अतिक्रमण हटा लें. अतिक्रमण की वजह से शहर में अनावश्यक जाम की स्थिति बनी रहती है. अतिक्रमण हटाओ अभियान में किसी व्यक्ति के द्वारा अनावश्यक बाधा पहुंचाने की कोशिश की गयी, तो उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है