11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त संघर्ष विकसित करने की दिशा में पार्टी आगे बढ़े

संयुक्त संघर्ष विकसित करने की दिशा में पार्टी आगे बढ़े

गढ़वा. एपवा नेत्री सुषमा मेहता के आवास पर बुधवार को भाकपा माले के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विनोद मिश्रा के 26वां स्मृति दिवस एवं विनोद बिहारी महतो का 30 वां स्मृति दिवस मनाया गया. मौके पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी. माले नेताओं ने कहा की आज देश में किसान, मजदूर, छात्र व नौजवानों पर सांप्रदायिक हमले तेज हो गया है. देश में नफरत और विभाजन की राजनीति भाजपा के जरिये थोपी जा रही है. विनोद मिश्र के मार्गदर्शन में पार्टी जन संगठन का व्यापक नेटवर्क बनाने व संयुक्त संघर्ष विकसित करने की दिशा में पार्टी को आगे बढ़ना चाहिए. आज हम अतीत की किसी भी अवधि की तुलना में व्यापक रूप से तमाम समूह को संगठित करने का संकल्प लेते हैं. जत्था बनाकर जोहार पदयात्रा निकाली जायेगी : कल से गढ़वा जिला में पंचायत स्तर पर जत्था बनाकर जोहार पदयात्रा निकाली जायेगी. एक महीने के अभियान को सभी प्रखंडों में जत्था बनाकर भाकपा माले कार्यकर्ता जनता के बीच जायेंगे. झारखंड के जनादेश को लेकर उनका आभार प्रकट किया जायेगा. इस दौरान मजबूत जन आंदोलन विकसित करने पर विशेष जोर दिया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि तमाम ढांचा और शाखा को गतिशील बनाते हुए फरवरी माह तक तीन हजार पार्टी सदस्य भर्ती किये जायेंगे. 16 जनवरी को महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर मास मीटिंग आयोजित की जायेगी. वहीं 22 जनवरी को प्रमंडल स्तरीय गढ़वा में कैडर कन्वेंशन किया जायेगा. कन्वेंशन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य होंगे. उपस्थित लोग : कार्यक्रम में माले जिला सचिव कालीचरण मेहता, राज्य कमेटी सदस्य सुषमा मेहता, जिला कमेटी सदस्य अख्तर अंसारी, अनिल तिवारी, सूर्यदेव चौधरी, मन्नू राम ,सुरेश चौधरी, संतोष चौधरी ,कामेश्वर राम सूरत चौधरी, इंकलाबी नौजवान सभा से कुंदन मेहता, अर्जुन चौधरी, संजीत मेहता, अमलेश चौधरी, नंदन मेहता, राजेश महतो, सूर्य देव, चौधरी ,संगीता देवी ,सुभान अंसारी ,महेश चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, रमेश बक्सराय, मुंद्रीका राम, कृष्णा मेहता व संतु बिंद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें