11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्चित विभव राय हत्याकांड के मुख्य आरोपित मंटू के घर का हुई कुर्की जब्ती

जदयू प्रखंड अध्यक्ष व चर्चित विभव राय हत्याकांड के मुख्य आरोपित व मुखिया पति विनीत कुमार उर्फ मंटू सिंह के घर का कुर्की जब्ती बगहा व्यवहार न्यायालय के आदेश पर किया गया.

बगहा. जदयू प्रखंड अध्यक्ष व चर्चित विभव राय हत्याकांड के मुख्य आरोपित व मुखिया पति विनीत कुमार उर्फ मंटू सिंह के घर का कुर्की जब्ती बगहा व्यवहार न्यायालय के आदेश पर किया गया. इस दौरान एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में विभव राय हत्याकांड के मुख्य आरोपी विनीत कुमार उर्फ मंटू सिंह के घरों का कुर्की जब्ती न्यायालय के आदेश पर किया गया. घटनास्थल पर पहुंचे बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर उनके घर से जंगला चौखट सहित जो भी सामग्री मिली पुलिस द्वारा उसे कुर्की कर धनहा थाना ले जाया गया. गौरतलब हो कि जदयू नेता विभव राय की हत्या सात अगस्त 2024 को तमकुहवा के एक सैलून में दाढ़ी बनवाते समय की गयी थी. जिस मामले के खुलासे में मंटू सिंह का नाम आया और उसी समय से मंटू सिंह फरार चल रहे हैं. जिसमें पूरी पुलिस बल के मौजूदगी में उनके घर की कुर्की जब्ती की गयी. इस दौरान धनहा इंस्पेक्टर सह अनुसंधानकर्ता अमित कुमार सिंह, धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती, भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, नदी थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस तैनात थी. जिनके देखरेख में कुर्की जब्ती किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें