मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिलीप कुमार इस्टेट ऑफिसर बने हैं. कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की. वे विश्वविद्यालय की संपत्ति की देख-रेख करेंगे. इसके साथ ही निवर्तमान पेंशन ऑफिसर डॉ राकेश कुमार को एसआरपीएस कॉलेज, जैतपुर का प्राचार्य नियुक्त किये जाने के बाद उर्दू विभाग के डॉ मो अमानुल्लाह को नया पेंशन ऑफिसर नियुक्त किया है. डॉ दिलीप को बधाई देने वालों में राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो नीलम, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो अनिल ओझा, लॉ ऑफिसर डॉ एसपी राय, डॉ गौतम चंद्रा, डॉ अमर बहादुर शुक्ला, डॉ सतीश समेत अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है