जामुड़िया.
जामुड़िया विधानसभा के हिजलगोड़ा पंचायत के पाथरचूड़ गांव में पाइपलाइन बिछाने का विरोध लगातार जारी है. बुधवार को ग्रामीणों ने फिर से प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. आखिरकार पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव से होकर बिछाई जा रही तीन पाइपलाइनों में से दो तो सरकारी योजनाओं के तहत गांव के लिए हैं. लेकिन तीसरी पाइपलाइन किसी फैक्टरी में पानी पहुंचाने के लिए है. उन्हें इस बात का कोई आश्वासन नहीं दिया गया है कि इससे गांव को क्या फायदा होगा. एक स्थानीय महिला संध्या बाउरी ने बताया कि गांव वाले सरकारी पाइपलाइन का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन तीसरी पाइपलाइन के बारे में उन्हें संदेह है. उन्होंने कहा कि अगर यह पाइपलाइन बिछाई जा रही है तो गांव के लोगों को रोजगार और पानी मिलना चाहिए. दूसरी ओर, पीएचइ विभाग के जूनियर इंजीनियर सोमेन कुंडू का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत पाथरचूड़ ग्राम से अजय नदी तक पाइप लाइन बिछायी जा रही है. तीसरी पाइपलाइन पुनर्वास योजना के तहत पानी पहुंचाने के लिए है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को इस बारे में गलतफहमी है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर बीडीओ अरुणालोक घोष, एसीपी सेंट्रल दो विमान कुमार मिर्धा सह अन्य पुलिस अधिकारी और पीएचइ विभाग के अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर पाइपलाइन का काम शुरू करा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है