झुमरीतिलैया. नटराज कला केंद्र द्वारा नृत्यम 2024 का भव्य आयोजन शिव वाटिका में हुआ. इस दौरान नृत्य के माध्यम से बच्चों और महिलाओं में आत्मविश्वास, संस्कार व कलात्मक अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया़ इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमोद लड्डू, मुख्य अतिथि जयनगर सीओ सारांश जैन, कोडरमा स्टेशन प्रबंधक संतोष सेठ, सुरेश जैन, रवि कप्सिमे, मुन्ना भदानी, सोनी लोहानी व बिनोद भदानी ने किया. मौके पर प्रमोद ने कहा कि नृत्यम का उद्देश्य केवल नृत्य को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि बच्चों और महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना है़ ऐसे आयोजन समाज में कला और संस्कार दोनों को बढ़ावा देते हैं. सारांश जैन ने कहा कि नृत्य केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि संस्कार और संस्कृति को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी है़ ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं कार्यक्रम में 5 वर्ष से 45 वर्ष तक के बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया़ बच्चों ने क्लासिकल, जुम्बा, एरोबिक और रिमिक्स डांस के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया़ आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे है हर जुबान पर जैसे पुराने गानों पर आरती आर्या, उपासना सेठ और जागृति पहाड़ी ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी. वहीं, छोटी बच्चियों ने हवा हवाइ और तेरी झलक शर्फी जैसे गानों पर अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया़ इस अवसर पर आराधना सिन्हा ग्रिजली विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसीमे, डॉ अभिलाषा गुप्ता, डॉ रंजीत वर्णवाल, पिंकी पांड्या, डॉ सुरभि, सुनीता सेठ, सुजीत लोहानी, अधिवक्ता हरिशंकर, संजय अग्रवाल, रंजीत सिंह, मुक्ता ब्रहपुरिया, आरनी भदानी, प्राची भदानी, परी कसेरा, आन्या सेठ, हरप्रीत कौर, परी कौर, नवनीत कौर, सिया वर्णवाल, प्रियंका कपसीमे, नूतन आर्या, विनिता भदानी, खुशबू सेठ, अंजना भदानी, रेखा वर्णवाल, खुशबू भदानी, आरती आर्या, उपासना सेठ, अनामिका भदानी,, दीपा भदानी, जागृति पहाड़ी, रश्मि भदानी, रेशमा भदानी, दीपिका भदानी, किरण जैन, कृषव कपसीमे, प्रिंस कसेरा, तन्मय पहाड़ी, निशांत कुमार, प्रिंस पटेल, हर्षिल छाबड़ा, ओम कुमार, निक्कू सेठ, ललिता भदानी, शिल्पा कसेरा, हरमीना कौर, मनीषा कौर, स्मिता कौर, सुरेंद्र कौर, नीलम अठघरा, गौतम भदानी, डॉ़ हर्षित सेठ, बिक्कु वर्णवाल, मोंटी भदानी, बिनोद चौरसिया, राजा चौरसिया, सुधीर वर्णवाल, राजीव भदानी, पल्लवी वर्णवाल, अंजलि,नंदिता लोहानी, रीना कंधवे, अन्वी भदानी व अन्य मौजूद थे़
रैंप वॉक कर बटोरी तालियां
कार्यक्रम के दौरान रैंप वॉक में प्रतिभागियों ने अपनी पोशाक और व्यक्तित्व से दर्शकों को आकर्षित किया़ इसमें प्रथम स्थान वंशिका, द्वितीय हरप्रीत कौर और तृतीय स्थान आरव भदानी ने प्राप्त किया़ नटराज कला केंद्र के निदेशक राजेश भदानी ने सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया़ उन्होंने कहा कि यह केवल नृत्य का मंच नहीं, बल्कि बच्चों और महिलाओं में आत्मविश्वास और संस्कार भरने का प्रयास है़ हमारे सभी प्रतिभागी नटराज कला केंद्र में नृत्य, योगा और अन्य कला रूपों में प्रशिक्षित होते हैं मंच संचालन नवीन पांड्या ने किया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है