विद्यासागर. मोहनपुर पंचायत अंतर्गत दुलदुलई गांव में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत बीते सप्ताह हो गयी थी. बीडीओ नूपुर कुमारी बुधवार को दुलदुलई गांव पहुंच कर मृतक परिवार से मिलीं. पता चला कि वृद्धावस्था एवं ठंड तथा टीवी बीमारी के कारण मौत हुई है. बीडीओ ने इस शोकाकुल परिवार को कंबल एवं छोटे-छोटे बच्चों को स्वेटर, वस्त्र तत्काल व्यवस्था की. कहा कि मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ-साथ इस परिवार को सरकारी नियमानुसार जो भी लाभ की आवश्यकता है वह दिया जायेगा. वैसे लाभ को सरकारी अनुसार दिया जायेगा. शोकाकुल परिवार को मोहनपुर पंचायत के मुखिया जियामुनी के द्वारा दो दिन पूर्व खाने-पीने की तत्काल व्यवस्था एवं कुछ कंबल भी दिया गया था. बताया जाता है कि बिजली देवी व अकाल मनी देवी टीबी पेशेंट थी. इलाज गिरिडीह से भी चल रहा था. तल्की राय (75) 11 दिसंबर को इन तीनों की मौत हो गयी है हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है