Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के चक्कर चौक जंक्शन के दक्षिणी द्वार की ओर से यात्रियों को प्लेटफॉर्म संख्या-1 व 2 पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लगेज के साथ रैंप और सीढ़ी से पहुंचने में यात्री हांफ रहे है. सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग और बच्चों को हो रही है. जबकि एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) व लिफ्ट हटाये जाने के बाद धूल फांक रही है.
पुनर्विकास को लेकर एस्केलेटर को हटा दिया
जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत छह माह पहले जंक्शन के दक्षिणी द्वार के पास लगे एस्केलेटर के साथ लिफ्ट को हटा दिया गया था. उस जगह पर तोड़फोड़ के बाद निर्माण कार्य जारी है. वहीं दूसरी ओर नये बुकिंग भवन का भी उद्घाटन हो गया. लेकिन अभी तक एस्केलेटर लगाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में सड़क धंसने से बढ़ी मुश्किलें, सीवर लीकेज और कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर से बढ़ सकता है संकट
दिव्यांगों और बुजुर्गों को भी मिलेगी राहत
दक्षिणी द्वार के पास एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा शुरू हो जाने से आम यात्रियों के साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगों को काफी राहत मिलेगी. प्लेटफार्म बदलने में सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों और दिव्यांगों को होती है. लोगों को भी पैदल पुल की सीढियां चढ़ने से राहत मिल जाएगी. व्हील चेयर वाले यात्री को भी लिफ्ट के जरिए आसानी से प्लेटफार्म ले जाया जा सकेगा. भारी बैग लेकर जाने वाले यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी.