20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलौली के स्कूल में छात्र की मौत मामले में पांच के विरुद्ध प्राथमिकी

बच्चा को मृत अवस्था में नर्सिंग होम में बेड पर पाया

खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र एलास चौक पर स्थित स्कूल में छात्र की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक छात्र की मां बबीता देती पति विजय कुमार साकिन लदौड़ा वार्ड संख्या 15 निवासी थाना में आवेदन देकर कहा कि बीते मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे वह पति के साथ पुत्र आदित्य कुमार (9 वर्ष लगभग) को लुसेन्ट इंटर नेशनल स्कूल पहुंचाया. आदित्य आवासीय स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है. लगभग 11:30 बजे मुझे किसी ने खबर किया कि मेरे पुत्र की लाश को लेकर स्कूल के लोग गायब करने गये हैं. हड़बड़ा कर स्कूल गई तो गार्ड ने बताया कि आपका बच्चा ठीक है. उसको इलाज के लिए नर्सिंग होम ले गया है. वह कृष्णा नर्सिंग होम हरिपुर पहुंची. तो बच्चा को मृत अवस्था में नर्सिंग होम में बेड पर पाया.

बनाया गया हत्यारोपित

स्कूल के प्राचार्य अनुराग मिश्रा उर्फ सोनू मिश्रा व प्रबंधक ज्योतिष मिश्रा, राजीव चौहान तीनों का पता लदौड़ा वार्ड संख्या 19 पंचायत रॉन थाना अलौली है. सन्हौली निवासी मनीष कुमार सिंह, भागलपुर जिले के थाना बिहपुर मरवा निवासी पंकज कुमार मिश्रा सहित विद्यालय कर्मी एवं चार अज्ञात लोगों ने हत्या कर उसकी लाश को फेंककर चले गये थे. मेरा बच्चा स्कूल जाने के नाम पर ही डर जाता था. वह एक सप्ताह से घर पर ही था. उसने ऐसा ही कोई गंदा कार्य होते देखा था. इस बात के कारण स्कूल के प्राचार्य, प्रबंधक, सुरक्षा गार्ड उसे हमेशा डराते थे.

गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

थानाध्यक्ष समेंद्र कुमार ने बताया कि बबीता देवी के आवेदन पर स्कूल प्रबंधक सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें