11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत तार चोरी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार

भारी मात्रा में तार के साथ पकड़ा

14-प्रतिनिधि, नरपतगंज

नरपतगंज पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर विभिन्न जगहों से विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोर को पिकअप वाहन पर भारी मात्रा में चोरी के तार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी में फरही वार्ड संख्या आठ निवासी रोशन कुमार मंडल पिता उमानंद मंडल, रूपेश कुमार पासवान पिता सबुज लाल पासवान व देवीगंज वार्ड तीन निवासी राहुल कुमार चौधरी पिता राजकिशोर चौधरी बताया जा रहा है. मालूम हो की तीनों युवक के द्वारा गिरोह के माध्यम से नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र सहित विभिन्न जगहों पर चार चक्का वाहन से विद्युत तार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. कुछ दिन पूर्व अचरा फीडर के 11 हजार बोल्ट के कृषि कार्य के लिए लगे पोसदाहा से गेरुवा नदी तक 36 पोल का विद्युत तार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिस मामले में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के संवेदक किशनपुर मधुरा निवासी नवनीत कुमार पिता अशोक कुमार के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ नरपतगंज थाना कांड संख्या 607/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसका उद्भेदन करते हुए पुलिस टीम के द्वारा विभिन्न जगहों से छापामारी अभियान चलाकर तीन चोर सहित चोरी में प्रयोग करने वाले पिकअप वाहन पर लोड तार व तार काटने की सामग्री बरामद किया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि भारी मात्रा में विद्युत तार व चोरी में प्रयोग करने वाले सामग्री व पिकअप वाहन के साथ तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों चोर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

———————

पुस्तकालय का एसडीओ ने किया निरीक्षण

15-प्रतिनिधि, फारबिसगंज

एसडीओ शैलजा पांडेय कनीय पदाधिकारियों के साथ बुधवार को शहर में स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में पहुंच कर पुस्तकालय के जर्जर भवन का बड़े ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने पुस्तकालय परिसर में बने भवन का भी निरीक्षण किया. एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में पुस्तकालय का जीर्णोद्धार व परिसर में प्रतियोगी छात्रों के लिए सामुदायिक भवन में वाचनालय व सांस्कृतिक भवन बनाने को लेकर एसडीओ ने मौजूद कनीय पदाधिकारियों व नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी सहित मौजूद अन्य गणमान्य लोगों के साथ चर्चा की. निरीक्षण के क्रम में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, मुख्य पार्षद वीणा देवी, नप सशक्त स्थायी समिति सदस्य गणेश प्रसाद गुप्ता, अविनाश कनोजिया अंशु सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें