छपरा. शहर में पार्किंग जोन नहीं होने से ट्रैफिक जाम की समस्या आये दिन खड़ी हो रही है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने पहल की है. शहर में जल्द ही मल्टी लेवल पार्किंग जोन का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. डिप्टी मेयर रागिनी देवी ने बताया कि मल्टी लेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स तीन से चार मंजिल का होगा. जिसमें पांच हजार से अधिक कार व बाइक को एक साथ लगाने की सुविधा मौजूद रहेगी. हर मंजिल तक वाहनों को पहुंचाने के लिए रैंप का निर्माण भी पार्किंग परिसर में होगा. महानगरों की तर्ज पर इसे डिजाइन किया जायेगा. हाल ही में हुई नगर निगम के बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था और इस पर सहमति भी मिल गयी है. जनवरी के मध्य तक स्थल का चयन भी कर लिया जायेगा. इसके लिए शहर में किसी बड़े खाली स्पेस की तलाश की जा रही है. जहां चार मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्पेक्स बनाया जा सके.
शहर के मध्य में निर्माण का रहेगा प्रयास
नगर निगम द्वारा यह कोशिश की जा रही है कि इस मल्टी लेवल पार्किंग परिसर का निर्माण शहर के मध्य में कराया जाये. चुकी शहर के नगर निगम चौक, साहेबगंज, थाना चौक, पंकज सिनेमा रोड, डाक बंगला रोड, अस्पताल चौक, सरकारी बाजार, मौना, श्री नंदन पथ, योगिनियां कोठी रोड में सबसे अधिक पार्किंग की आवश्यकता है. इन इलाकों में प्रतिदिन पांच से आठ हजार छोटी बड़ी गाड़ियां सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी की जाती हैं. जिससे शहर आये दिन जाम रहता है. नगर निगम ने स्थल चयन के लिए एक टीम भी गठित की है. वहीं मेयर और डिप्टी मेयर द्वारा इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जाने को लेकर मॉनिटरिंग भी की जा रही है.कम जगह में अधिक वाहनों की हो सकेगी पार्किंग
नगर निगम द्वारा मल्टीलेवल पार्किंग परिसर का प्रोजेक्ट तैयार कराया जा रहा है. इसमें कम स्पेस में अधिक वाहनों को पार्क किया जा सकेगा. चार पहिया वाहन रैंप के माध्यम से दूसरे, तीसरे व चौथे मंजिल तक जा सकेंगे वहीं बाइक को पहले वह दूसरे मंजिल पर पार्क करने की व्यवस्था बनायी जायेगी. पूरा पार्किंग परिसर सीसीटीवी की निगरानी में होगा. यहां नगर निगम द्वारा मेंटेनेंस व देखरेख के लिए कर्मियों की नियुक्ति भी की जायेगी. पार्किंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. विदित हो कि इस समय शहर में एक भी व्यवस्थित पार्किंग जोन नहीं है. सिर्फ शहर के सलेमपुर चौक पर एक छोटे से खाली स्पेस में 30 से 40 बाइक के पार्किंग का इंतजाम किया गया है. जो पर्याप्त नहीं है.क्या कहती हैं डिप्टी मेयर
शहर में बहुमंजिला पार्किंग जोन बनाये जाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी है. इसके लिए जगह का चयन भी शुरू कर दिया गया है. शहर के मध्य भाग में इसके निर्माण का प्रयास हो रहा है. यहां एक साथ चार से पांच हजार कार व बाइक लगाने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.रागिनी देवी, डिप्टी मेयर, छपरा नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है