हाजीपुर. नगर परिषद प्रशासन शहर के विभिन्न वार्डों में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को भी नगर परिषद प्रशासन ने अभियान चलाकर त्रिमूर्ति चौक से कौनहारा घाट जाने वाली मार्ग पर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान नगर परिषद प्रशासन ने जेसीबी से सड़क किनारे बने अस्थायी मकान व दुकान को ध्वस्त कर दिया. वहीं कई सामानों को जब्त कर लिया. इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
इस संबंध में सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के निर्देश पर शहर की विभिन्न सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अस्थायी रूप से मकान या दुकान बनाने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगी. बताया गया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में कई बार नोटिस दिया जा चुका है. नोटिस मिलने के बाद भी जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं करने पर कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान नगर परिषद प्रशासन ने कई अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूल की.कई स्थानों पर लोगों ने कर रखा है सरकारी जमीन पर अतिक्रमण
सिटी मैनेजर ने बताया कि शहर के एसडीओ रोड मोड़ से लेकर कौनहारा घाट जाने वाली मार्ग पर लोगाें ने सड़क किनारे की जमीन पर मकान तथा दुकान का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिए है. इसके साथ ही शहर के कई वार्डों में लोगों द्वारा जमीन अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा है. सभी चिन्हित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अतिक्रमित जमीन को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कर दे. नहीं तो अतिक्रमण हटाने में लगने वाली खर्च भी अतिक्रमण कारियों से वसूली जाएगी. इस दौरान नाला पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले का सामान भी जब्त कर जुर्माना वसूल किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है