बिहारशरीफ
. एसपी भारत सोनी के आदेश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत साइबर थाना की पुलिस ने मंगलवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) के अधिक सब्सक्राइब, फॉलोवर्स एकाउंट को हैक कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में खरीद, बिक्री करने वाले छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी इस्लामपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी उज्ज्वल प्रसाद के पुत्र मिथिलेश कुमार, जोलह विगहा निवासी महेन्द्र कुमार सिंह के पुत्र चन्दन कुमार, जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के नंदन बिगहा गांव निवासी संजय प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार, भगवानपुर गांव निवासी जितेन्द्र प्रसाद के पुत्र पिन्टु कुमार, खुदागंज थाना क्षेत्र के परसुराय गांव निवासी संजय कुमार के पुत्र राहुल कुमार भान, रांची जिला के रातू रोड शास्त्री चौक मधुकम निवासी सागर प्रसाद के पुत्र अंकित नयन पटेल है. साइबर डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऐसे अधिक सब्सक्राइब वाले सोशल मीडिया प्रोफाइल को हैक कर ऊंची कीमत पर बेचते थे एवं बिक्री की राशि को क्रिप्टो वॉलेट द्वारा प्राप्त करते थे. इनके पास से कांड में प्रयुक्त 12 मोबाइल, 12 एटीएम कार्ड, दो मोटरसाइकिल एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय को सुपुर्द किया गया है. छापेमारी टीम में साइबर थाना के पुनि अफसर हुसैन, अमरेंद्र कुमार, अभिनव कुमार दुबे, पुअनि सद्दाम हुसैन खॉ, हवलदार फिरोज आलम एवं सिपाही अमित कुमार शामिल थे.आरोपित गिरफ्तार : इस्लामपुर.
इस्लामपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के झरगावां गांव में छापेमारी कर सुरेन्द्र चौधरी नामक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में हिलसा जेल भेज दिया. दूसरी ओर इस्लामपुर पुलिस ने खरज्जमा गांव में शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे मंटु कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है