गोपालगंज. मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. धूप निकलने से दिन और रात के तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. बुधवार को दिन में धूप से मौसम में गर्माहट रही. हालांकि शाम होते ही गलन शुरू हो गयी. सुबह टहलने निकलने वालों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है. छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा. प्राइवेट स्कूलों का टाइम नहीं बदलने से छात्र व अभिभावकों की परेशानी बढ़ी हुई है. तीन दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में करीब तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
लोगों ने धूप का लिया आनंद
बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. धूप का आनंद लेने के लिए लोग पार्क, स्टेडियम, छतों पर दिखे. खासकर महिलाओं ने छतों पर बैठ कर दोपहर का आनंद लिया. शाम होने के साथ ही तापमान गिरने लगा और रात 10 बजे से गलन शुरू हो गयी, जिससे घरों से बाहर रहने वालों को काफी ठंड ने परेशान किया.
हवा के मंद पड़ने के कारण बढ़ रहा पारा
मौसम विभाग ने बुधवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. यह औसत के करीब है. 14 दिसंबर को अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आर्द्रता 67 प्रतिशत दर्ज की गयी, जबकि पुरवा हवा 6.4 किमी के रफ्तार से चलती रही. इसके बाद से ही लगातार दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.अगले सप्ताह से मौसम का मिजाज गिरने के आसार
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि 25 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला एक नया पश्चिमी विक्षोभ संभावित है. इसके सक्रिय होने पर तापमान में एक बार फिर गिरावट आयेगी. एक बार ठंड से स्थिति बिगड़ेगी. वर्तमान मौसम की परिस्थितियों के बने रहने पर पूरे सप्ताह अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज होने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है