20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News : बक्सर शहर में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

नगर स्थित रेलवे स्टेशन के नजदीक कवलदह पोखरा के पास बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक प्रोपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं. मृतक हृदय नारायण यादव इटाढ़ी थाना क्षेत्र के करंजुआ निवासी हरिनारायण यादव का पुत्र था.

बक्सर. बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार की सरेशाम एक प्रोपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गयी और आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर गायब हो गये. यह वारदात नगर स्थित रेलवे स्टेशन के नजदीक कवलदह पोखरा के पास हुई. मृतक हृदय नारायण यादव (47) इटाढ़ी थाना क्षेत्र के करंजुआ निवासी हरिनारायण यादव का पुत्र था. काफी दिनों वह शहर के मुसाफिरगंज मुहल्ले के वार्ड संख्या-14 में मकान बनाकर सपरिवार रहता था. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी और घटना की छानबीन में जुट गयी. उसी क्रम में घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद हुए हैं. घटनास्थल पर मौजूद मृतक के भतीजा धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वह आंबेडकर चौक की ओर से मुसाफिरगंज स्थित घर जा रहा था, तभी देखा कि लहूलुहान उसके चाचा हृदय नारायण यादव मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिरे पड़े हैं. इसके बाद वह उन्हें उठाकर उपचार के लिए उसी समय सदर अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हृदय नारायण बाइक पर सवार होकर शहर की ओर से स्टेशन की ओर जा रहे थे. उसी समय मोटरसाइकिल से पहुंचे अपराधी नजदीक से गोली मार दी और चलते बने. मौके पर सदलबल पहुंचे एसपी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान शुभम आर्य व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार फौरन घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद वहां मुआयना कर घटना की तहकीकात की. घटनास्थल से बरामद दो खोखे की पुष्टि करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस इस घटना को काफी गंभीरता से ले रही है. जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलायी गयी है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य स्रोतों से पुलिस ने हत्यारों के नजदीक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है. किसी भी हालत में हत्यारे कानून से नहीं बचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें