20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News : चौसा में 450 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार, दो बाइकें जब्त

जिले की मुफ्फसिल पुलिस ने निधुआं गांव में छापेमारी कर भारी मात्र में अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही दो बाइक भी जब्त की. दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

चौसा. मुफ्फसिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के निधुआं गांव में छापेमारी कर भारी मात्र में अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही दो बाइक भी जब्त की. गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है. मुफ्फसिल थानाप्रभारी अरविंद कुमार ने बताया मंगलवार की देर शाम को सूचना मिली थी कि नये साल पर जश्न मनाने को लेकर शराब की खेप लायी जा रही है. पुलिस टीम छापेमारी के लिए निकल गयी. पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की, जहा भारी मात्रा में अंग्रेजी ब्रांडेड शराब बरामद की गयी. इस दौरान मौके पर ही दो तस्करों को धर दबोचा गया. इनके पास से दो बाइक भी बरामद की गयीं. बरामद शराब के कार्टन की जब गिनती की गयी, तो 8 पीएम 180 एमएल के 29 कार्टन व 180 एमएल की बरमूडा रम 23 कार्टन कुल 449.260 लीटर शराब व दो बाइक बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्करों में निधुआ निवासी रंजीत सिंह व कुल्हड़िया निवासी वीरबहादुर सिंह शामिल हैं.

कार से 472 बोतल शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

नावानगर. सोनवर्षा थाने के एनएच 319 पर कडसर गांव के पास से पुलिस ने दो क्रेटा कार से 354 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. दोनों कार के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने पूछताछ में बताया कि हरियाणा से शराब लेकर सप्लाइ के लिए जा रहे थे. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चालकों की पहचान वैशाली निवासी कृष्ण कुमार और अरवल निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि दो क्रेटा कार से शराब मलियाबाग की तरफ से आ रही है. सूचना पर तत्काल एनएच 319 पर कडसर गांव के पास वाहन जांच लगायी गयी. एक साथ दो क्रेटा कार आयी. तलाशी के दौरान दोनों कार की डिक्की से 750 एमएल की 472 बोतल शराब बरामद की गयी. शराब बरामद होते ही दोनों चालकों को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें