संवाददाता, देवघर दिल्ली से देवघर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जनवरी महीने में किसी भी दिन देवघर से दिल्ली की दूसरी फ्लाइट की सेवा चालू करने की तैयारी में है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की मांग पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम नायडू के निर्देश पर इंडिगो को देवघर-दिल्ली की दूसरी फ्लाइट का स्लॉट देने की प्रक्रिया डीजीसीए से पूरी कर ली गयी है. जनवरी में इंडिगो की 180 यात्रियों वाली देवघर-दिल्ली हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. देवघर में नाइट लैंडिंग की सुविधा को देखते हुए प्रतिदिन शाम में इंडिगो की दूसरी फ्लाइट दिल्ली से देवघर आयेगी व रात्रि में वापस दिल्ली लौटेगी. दोपहर में दिल्ली से देवघर आने वाले पहली फ्लाइट के यात्री बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर शाम की फ्लाइट से वापस दिल्ली लौट सकते हैं. इससे देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि हो सकती है. नये वर्ष में देवघर से गुवाहाटी व हैदराबाद की भी हवाई सेवा करने की योजना पाइपलाइन में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है