Jamshedpur News :
गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट के रहने वाले विवेक कुमार शर्मा के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये के गहने और अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना नौ से 14 दिसंबर के बीच की है. घटना के संबंध में विवेक ने गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विवेक अपने एक रिश्तेदार की शादी समारोह में परिवार के साथ बिहार चले गये थे. 14 दिसंबर को जब वह वापस अपने घर लौटे तो देखा कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है. छानबीन के दौरान पता चला कि आलमारी में रखा गहना गायब है. उसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलायी. पुलिस ने कुछ नमूना भी इकट्ठा किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है