जिले में सर्वाधिक ठंड का अहसास खदान बहुल टेनसा अंचल में हो रहा है
ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
Rourkela News : स्मार्ट सिटी राउरकेला समेत पूरा सुंदरगढ़ जिला इन दिनों ठंड की चपेट में है. कड़ाके की ठंड से पूरे जिले में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में सर्वाधिक ठंड का अहसास लोगों को खदान बहुल टेनसा अंचल में हो रहा है. यहां पर तुषारपात होने की भी सूचना है. इसके अलावा स्टील सिटी राउरकेला व स्मार्ट सिटी राउरकेला में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर स्टील सिटी अंचल में ठंड का ज्यादा प्रकोप देखा जा रहा है. शहर में सोमवार, मंगलवार व बुधवार को न्यूनतम तापमान दस डिग्री से भी नीचे रहा. सुबह से लेकर रात तक सर्द हवा के झोंकों से ठंड का अहसास अधिक हो रहा है.जिससे लोग सुबह व शाम सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है