स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद को दिनचर्या में शामिल करें : प्लांट हेड
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
मजदूर नेता गोपेश्वर लाल दास की जयंती पर टेल्को वालीबॉल स्टेडियम में बुधवार को तीन दिवसीय इंटर यूनियन वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. चौथे साल इसका आयोजन किया जा रहा है. इसमें बुधवार पांच मैच खेले गये. इसके शुभारंभ के पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद को दिनचर्या में शामिल कीजिए. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि विगत चार वर्षों से गोपेश्वर बाबू की स्मृति में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शहर के दर्जन भर यूनियन के प्रतिनिधियों को ऐसे आयोजनों में आमंत्रित करते आ रहे हैं.
टूर्नामेंट में शहर की विभिन्न 13 यूनियनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. मौके पर कंपनी के जीएम संजय सिन्हा, ई आर हेड सौमिक रॉय, एडमिनिस्ट्रेशन हेड वीएन सिंह, इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, वायर प्रोडक्ट यूनियन के श्रीकांत सिंह, आशीष कुमार दास, आशीष सेन , भरत भूषण आदि मौजूद थे.विजेता टीमें:
टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन, टीएसपी डी आई एल वर्कर्स यूनियन, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन बी, टाटा पावर एम्प्लोयी यूनियन, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है