कोलकाता. बांग्लादेशी नागरिकों के नाम पर फर्जी भारतीय कागजात तैयार कर इनकी मदद से उनके नाम पर अवैध तरीके से भारतीय पासपोर्ट बनाने के आरोप में भवानीपुर थाने की पुलिस ने एक अन्य शातिर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम दीपंकर दास (45) बताया गया है. उसे पर्णश्री थानाक्षेत्र में स्थित बेचा राम चटर्जी स्ट्रीट से गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से बैंक का फर्जी स्टांप पेपर, बैंक के फर्जी पासबुक एवं इनके द्वारा बनाये गये 36 पासपोर्ट का फोटो कॉपी समेत कई अन्य फर्जी दस्तावेज जब्त किये गये हैं. पुलिस को आशंका है कि इसी तरह की तरकीब को अपनाकर इस गिरोह के सदस्य अब तक हजारों पासपोर्ट बना चुके होंगे. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस गिरोह के चार सदस्यों को इसके पहले गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद सभी से पूछताछ कर दीपंकर के नाम का पता चला था और उसे भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी युवक अपने गिरोह के लिए फर्जी कागजात का जुगाड़ करने के अलावा बैंक के अकाउंट भी खुलवाने का काम करता था. जांच अधिकारियों का कहना है कि पासपोर्ट बनाने के लिए जिन कागजातों की आवश्यकता होती है, उसे सरकार के जिन विभागों में बनाया जाता था, उन विभागों से भी इन कागजातों के बारे में जानकारी मांगी गयी है, जिससे मामले की जांच को गति दी जा सके. मुर्शिदाबाद से बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार कोलकाता. मुर्शिदाबाद से पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है. मंगलवार रात सूती थाना के छाबघाटी इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद मेंहदी (26) बताया गया है. वह बांग्लादेश के चापाई नवाबगंज जिले के शिवगंज थाना इलाके का रहनेवाला है. वह किस मकसद से बांग्लादेश से यहां आया था, पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है