कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में कैनिंग पूर्व के विधायक व तृणमूल नेता शौकत मोल्ला के बीच पार्टी के ही पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम राजनीतिक खींचतानी नयी नहीं है. अब दोनों के बीच कानूनी लड़ाई की नौबत भी आ गयी है. असल में हाल ही में हुई एक सभा के दौरान मोल्ला को लेकर इस्लाम द्वारा की गयी टिप्पणी कैनिंग पूर्व विधायक को रास नहीं आयी है. गत मंगलवार को ही उन्होंने इस्लाम को एक कानूनी नोटिस भेजा है. मोल्ला ने पत्रकारों से बातचीत में साफ कर दिया है कि यदि इस्लाम नोटिस मिलने के 15 दिनों के अंतराल में माफी नहीं मागेंगे, तब उनके खिलाफ अदालत का रुख करेंगे. विधायक मोल्ला ने आरोप लगाया कि सभा में इस्लाम ने उनपर ही नहीं, बल्कि उनके परिजनों पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं, जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है