कोलकाता.दो छात्राओं के साथ छेड़खानी के विरोध में लोगों ने पथावरोध किया. इस दौरान जमकर बवाल हुआ. घटना जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी के भटोपट्टी इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात ट्यूशन पढ़ कर दो छात्राएं घर लौट रही थीं. रास्ते में उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा. बुधवार दोपहर स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में पथावरोध शुरू किया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पथावरोध हटाने के लिए पहुंची. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस को देख लोग उग्र हो गये. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. इसके बाद वहां विशाल पुलिस वाहिनी पहुंची. पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज शुरू किया. आंसू गैस के गोले भी छोड़े. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ व अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है