कोलकाता. मुंबई से कोलकाता आने वाली इंडिगो फ्लाइट में धूम्रपान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इंडिगो की फ्लाइट 6ई 5122 मुंबई से कोलकाता आ रही थी. शेख गुलाम मुस्तफा नाम का एक यात्री शौचालय में जाकर धूम्रपान करने लगा. आरोप है कि रंगे हाथों पकड़े जाने पर मुस्तफा एयरलाइन स्टाफ से बहस करने लगा. अन्य यात्रियों ने यह सब देखा और मामले की जानकारी केबिन क्रू को दी. किसी भी तरह यात्री को उसके सीट पर बिठाया गया. विमान के कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीआइएसएफ ने उसे हिरासत में ले लिया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है