पूर्व रेलवे ने 42 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है
हावड़ा. 14 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. बंगाल से ही लाखों की संख्या में तीर्थयात्री प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे. ऐसे में हावड़ा स्टेशन पर अतिरिक्त यात्री सुविधाओं का बंदोबस्त किया जायेगा. यह जानकारी पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यीक प्रबंधक (पीसीसीएम) यूएस झा ने दी. हावड़ा स्टेशन पहुंचे श्री झा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया किटिकट काउंटरों पर समय पर टिकट मिले, इसके लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर के साथ स्पेशल व्यवस्था होगी. पूर्व रेलवे द्वारा अभी तक 42 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. हमारी प्राथमिकता होगी कि यात्री बगैर किसी परेशानी के प्रयागराज स्टेशन तक पहुंच सकें. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता होगी. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों के लिए स्टेशन पर अलग से बैठने और कैटरिंग की भी व्यवस्था होगी. यह स्पेशल व्यवस्था प्रयागराज में दो माह चलने वाले कुंभ मेला तक रहेगी.
रेलवे बोर्ड ने हावड़ा मंडल को प्रतिमाह 70 लाख टिकट बेचने का दिया लक्ष्य
श्री झा ने कहा कि कहा कि पूर्व रेलवे टिकटों से होने वाले राजस्व को बढ़ाने के लिए तत्पर है. हावड़ा पूर्व रेलवे का एक महत्वपूर्ण मंडल है. प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री इस मंडल में यात्रा करते हैं. एक हजार के लगभग एक्सप्रेस और मेल के साथ लोकल ट्रेनों का परिचालन होता है. ऐसे में रेलवे मंडल को इस महत्वपूर्ण मंडल को प्रति माह 70 लाख टिकटों को बेचने का लक्ष्य दिया है. पीसीसीएम यूएस झा ने कहा कि हावड़ा मंडल अपने लक्ष्य से पीछे चल रहा है, ऐसे में वह खुद स्टेशनों व ट्रेनों में खुद टिकट जांच के लिए उतर हैं. पूर्व रेलवे के सभी मंडलों में स्पेशल टिकट जांच अभियान चल रहा है. बुधवार को उन्होंने खुद ही हावड़ा स्टेशन के साथ सेवड़ाफुली और बैंडेल स्टेशनों पर टिकट जांच की. इस दौरान हावड़ा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यीक प्रबंधक राहुल रंजन, एसीएम एच एन गांगुली के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान श्री झा ने कहा कि सभी को टिकट उपलब्ध हो, इसके लिए टिकट दलाली को रोकने पर हमारी विशेष नजर होगी.
हावड़ा. मंगलवार देर रात आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर की ट्रेन दुर्घटना में जान चली गयी. घटना हावड़ा और लिलुआ स्टेशन के मध्य कारशेड के पास हुई. मृतक का नाम विनोद कुमार चौबे है. घटना को लेकर हावड़ा मंडल के आरपीएफ कर्मियों में भारी शोक है. बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार चौबे की पोस्टिंग तारकेश्वर स्टेशन पर थी. मंगलवार रात वह ड्यूटी कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये. वह लिलुआ पार इलाके में रहते थे. पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर हावड़ा स्टेशन लाया गया, जहां आरपीएफ कर्मियों व अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान हावड़ा के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त रघुवीर चोक्का, मृतक की पत्नी सुमन चौबे, बेटा उपमन्नु कुमार चौबे और बेटी विंती चौबे, सेंट्रल पोस्ट के इंस्पेक्टर अनुपम कुमार, इंस्पेक्ट पी भट्टाचार्या और इंस्पेक्टर तारकेश्वर पोस्ट अनिल कुमार ने श्रद्धांजलि दी. मिली जानकारी के अनुसार, एसआइ के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार बिहार के आरा में स्थित उनके पैतृक गांव बिहीयां-मझौली में होगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर उनका बेटा उपमन्नु चौबे, पत्नी सुमन चौबे और बेटी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विभूति एक्सप्रेस से गांव के लिए रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है