24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाला हुआ गिरफ्तार

patna news: फतुहा. नदी थाने की पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फतुहा. नदी थाने की पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है जो सिवान में किसी शख्स का बताया जा रहा है. वहीं दो अन्य अभियुक्त फरार हैं. गिरफ्तार ठग संतोष कुमार बख्तियारपुर का बेल्थान निवासी है.

बताया जाता है कि करीब एक महीना पहले गिरफ्तार व्यक्ति कार लेकर जेठुली के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए पहुंचा था.

युवक ने 6 हजार रुपए का पेट्रोल भरवा लिया. उसके बाद नोजल मैन से 4200 रुपए लेकर किसी फर्जी ऐप से 10200 का अवैध ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट दिखा फरार हो गया. लेकिन नोजल मैन के खाते में पैसा नहीं पहुंचा. एक माह बाद मंगलवार को वही युवक कार लेकर उसी पेट्रोल पंप पर पहुंचा.

नोजल मैन ने उसे पहचान लिया और उसे पकड़ कर सूचना नदी थाने को दी. पुलिस टीम ने उक्त फ्राड को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कार में बैठे दो अन्य लोग भी फरार हो गये.

जूता-चप्पल व्यापारी से दस लाख रंगदारी मांगने वाले तीन गिरफ्तार

खुसरूपुर. सब्जी बाजार स्थित जूता-चप्पल के व्यापारी दीपक कुमार गुप्ता से तीन दिन पहले दस लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही थी. इस दौरान टीम ने वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान से मामले का खुलासा किया है. गिरफ्तार बदमाशों में सौरभ कुमार निवासी पचरुखिया, पिंटू कुमार पुत्र मन्नी सिंह निवासी पचरुखिया व नौलेश कुमार उर्फ बदरू निवासी टिलहार के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि इन तीनों लोगों ने ही खुसरूपुर के व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. आरोपियों ने अपने मोबाइल से ही व्यापारी को फोन किया था. तीनों बदमाशों को बुधवार को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें