पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला ब्रह्म स्थान के पास स्थित एक गोदाम से चोरी कर पिकअप पर सामन लादते समय पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोर के पास से पिकअप पर लदा 66 कार्टन सामान भी बरामद किया गया है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान के क्रम में देखा कि चार पांच लोग कार्टन पिकअप पर लोड कर रहे हैं. पुलिस को देखते हुए वो भागने लगे.
पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए खदेड़ को पांच लोगों को पकड़ा. इसके बाद तफ्तीश की, तो पता चला कि एक कंपनी का गोदाम है.डीएसपी ने बताया कि लॉजिस्टिक कंपनी के गोदाम से चोरी कर पिकअप पर लादा जा रहा था. इन लोगों ने रिंच की मदद से गोदाम के शेड को खोल अंदर घुसे थे. गिरफ्तार लोगों में वैशाली राघोपुर के जुड़ावनपुर निवासी राजीव कुमार जिसके खिलाफ दीदारगंज थाना में तीन मामले पहले से दर्ज हैं.
साइबर अपराधियों ने निकाले 29,990 रूपये
पंडारक. साइबर अपराधियों ने थाना क्षेत्र के गोवाशा शेखपुरा निवासी अखिलेश्वर प्रसाद के एक्सिस बैंक शाखा बाढ़ के खाते से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कुल 29,990 रुपये निकाल लिया. इन संबंध में पीड़ित द्वारा रविवार को थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध एक मामला दर्ज कराया गया है. प्राप्त समाचार के अनुसार गत 11 दिसंबर की रात्रि में अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है