नावाडीह. 23 अक्टूबर की रात नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही से बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम उखाड़ कर ले जाने के प्रयास मामले में गिरोह के सरगना को पुलिस ने बुधवार को धनबाद से गिरफ्तार किया है. थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. शाम को एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी घंटों पूछताछ की. जानकारी के अनुसार गिरोह में आधा दर्जन अपराधी शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. मालूम हो कि लाखों रुपये से भरी एटीएम को उखाड़ कर ऑटो जेएच 10 एएस 7697 से डुमरी को ओर ले जाया जा रहा था. पोटसो मोड़ में ऑटो खराब हो जाने के कारण अपराधी एटीएम छोड़ कर भाग गये थे. गिरोह के सरगना की गिरफ्तार करने वाली टीम में नावाडीह थाना प्रभारी अमीत कुमार सोनी, एएसआइ विपीन कुमार महतो व सुबोध कुमार सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है