आठ संवेदकों ने आवेदन पत्र खरीदा. इसमें से कुल सात संवेदक नीरज कुमार सहा ( गिरिडीह), विकास वाटिका फाउंडेशन (राजधनवार),सुमन कुमार राय (गिरिडीह), सुनील कुमार यादव (गिरिडीह), मां तारा ट्रांसपोर्ट (गिरिडीह), विप्ररा लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (रांची) व जय महाकाल कंस्ट्रक्शन सरिया गिरिडीह के ने निविदा डाली. बुधवार को निविदा खोली गयी. तीन संवेदकों के कागज नियम न शर्तों के अनुसार सही पाये गये. इसमें से विकास वाटिका फाउंडेशन (राजधनवार), विपरा लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (रांची) एवं जय महाकाल कंस्ट्रक्शन (सरिया) गिरिडीह है. तीनों संवेदकों के बीच डाक की बोली 79 लाख 38000 से शुरू हुई. और 26वें राउंड तक बोली लगी. इसमें से जय महाकाल कंस्ट्रक्शन (सरिया) गिरिडीह ने सबसे अधिक 84 लाख 50 हजार रुपए की बोली लगायी. उन्हें प्रवेश शुल्क के लिए सैरात में सफल घोषित किया गया. प्रवेश शुल्क की वसूली दिनांक एक जनवरी से की जायेगी. इसमें मालवाहक व व्यावसायिक वाहन का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया. छोटे मालवाहक जैसे पिकअप, ट्रैक्टर-ट्रॉली, मिनी वैन आदि 30 रुपए, 407 व छह चक्का ट्रक 40 रुपये, यात्री बस 50 रुपये, आठ चक्का से लेकर 12 चक्का ट्रक 60 रुपये, 12 चक्के से ऊपर के वाहनों पर 70 रुपये प्रवेश शुल्क लगाने की राशि निर्धारित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है