युवती के पिता ने बताया कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगशिमर गांव का अजय उर्फ खीरू यादव लगातार उसकी बेटी को फोन कर परेशान करता था. युवती लगातार उसके फोन करने और परेशान करने पर विरोध जताती थी. आवेदन में मृतका के पुता ने अजय उर्फ खीरू यादव, शंकर यादव, खोखा यादव, गोंदा यादव, सचिन यादव व भुनेश्वर यादव के पर हत्या का आरोप लगाया है. भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 29/24 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है