20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गनौरा ग्राम पंचायत के सभी प्रतिनिधियों ने दिया इस्तीफा

पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती, प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर अनावश्यक प्रशासनिक हस्तक्षेप से नाराज सुपौल जिले के गनौरा ग्राम पंचायत के सभी प्रतिनिधियों ने इस्तीफा दे दिया है.

सुपौल जिला के मरौना प्रखंड के गनौरा पंचायत के प्रतिनिधि नाराज संवाददाता,पटना पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती, प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर अनावश्यक प्रशासनिक हस्तक्षेप से नाराज सुपौल जिले के गनौरा ग्राम पंचायत के सभी प्रतिनिधियों ने इस्तीफा दे दिया है. यह ग्राम पंचायत सुपौल जिला के मरौना प्रखंड में स्थित है. गनौरा पंचायत के मुखिया, उप मुखिया तथा सभी वार्ड सदस्यों ने इस्तीफा सौपने पर प्रदेश मुखिया महासंघ अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि पंचायत स्तर पर प्रशासनिक हस्तक्षेप करने और प्रशासनिक कुव्यस्था का यह नमूना है. इसमें निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को पंगु बना दिया गया है. 73वें संविधान से प्रदत 29 अधिकार को समाप्त कर दिया गया है. सरकार के अधिकारी अपने अदेशों से पंचायतों को चलना चाहते है. ग्राम सभा के महत्व को ही समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि पंचायती राजव्यस्था को 2005-2010 में सरकार द्वारा सकारात्मक कार्य किया गया था. अगर सरकार सही में पंचायतों को प्रगति चाहती है तो मुख्यमंत्री इसकी स्वयं समीक्षा कर उचित निदान निकालें . उन्होंने मांग किया कि सरकार पंचायत प्रतिनिधियों की इस्तीफे पर अविलंब संज्ञान लेते हुए सकरात्मक कार्रवाई करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें