20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए केंद्र से बिहार ने मांगे दो सौ करोड़

उपमुख्यमंत्री सह कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजगीर में फिल्म सिटी की स्थापना प्रस्तावित है.

बिहार में एफटीआइआइ के केंद्र और एनएसडी की तर्ज पर नाट्य विद्यालय की होगी स्थापना : विजय सिन्हा

संवाददाता, पटना

उपमुख्यमंत्री सह कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजगीर में फिल्म सिटी की स्थापना प्रस्तावित है. इसके लिए दो सौ एकड़ जमीन की आवश्यकता है.राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से फिल्म सिटी के लिए फिलहाल दो सौ करोड़ की मांग की है.फिल्म सिटी बनने के बाद स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर कलाकारों और अन्य लोगों को रोजगार मिलेगा.श्री सिन्हा,बुधवार को कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.मौके पर विभाग के सचिव दयानिधान पांडेय,विशेष सचिव सीमा त्रिपाठी और निदेशक रुबी उपस्थित थे.

मंत्री ने कहा कि बिहार में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआइआइ) के क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना करने की दिशा में पहल की गयी है.एफटीआइआइ की स्थापना से फिल्म निर्माण,अभिनय,सिनेमैटोग्राफी,साउंड डिजाइन और एडिटिंग में प्रशिक्षण की सुविधा राज्य के कलाकारों के साथ-साथ फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को मिलेगी.उन्होंने कहा कि राज्य को मीडिया शिक्षा,सांस्कृतिक संरक्षण और नवाचार के एक केंद्र के रूप में स्थापित करने की योजना है.इस योजना के लिए भी सौ करोड़ के बजट का प्रस्ताव है. मंत्री ने कहा कि फिल्म क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ने से आतिथ्य और परिवहन जैसे सहायक उद्योगों में भी वृद्धि होगी.

श्री सिन्हा ने कहा कि शिक्षण एवं प्राचीन कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय(एनएसडी) की तर्ज पर राज्य में राज्य नाट्य विद्यालय स्थापित की जाने का प्रस्ताव है.यह विद्यालय राज्य के कला के क्षेत्र में लिए कार्य करेगा.इसके लिए सोसाइटी का गठन किया जायेगा. इसमें विभाग के स्तर से एक अध्यक्ष और कला जगत से एक निदेशक रहेंगे.इसमें परा स्नातक स्तर पर डिग्री और दो वर्षीय डिप्लोमा प्रदान किया जायेगा.उन्होंने कहा कि इसके लिए मंत्रिमंडल से अनुमोदन लेने की तैयारी चल रही है. बिहार फिल्म नीति के प्रचार-प्रचार और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुंबई में फिल्म काॅन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा.

हैदराबाद में होगा बिहार महोत्सव

मंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों में बिहार की कला संस्कृति और परंपराओं की प्रचार-प्रसार के लिए बिहार महोत्सव किया जायेगा. इस महोत्सव का आयोजन तेलंगाना के हैदराबाद में किया जा रहा है.एक अन्य बिहार महोत्व दिल्ली या बेंगलुरु में आयोजित करने पर विचार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें