24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों से शहर को जोड़ने की कवायद, 43 नयी बसें चलेंगी

राज्यभर में परिवहन व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 43 नयी डीलक्स बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

आज मुख्यमंत्री एक अणे मार्ग से करेंगे हरी झंडी दिखा कर 43 नयी बसों का शुभारंभ राज्य के विभिन्न अंतरक्षेत्रीय मार्गों पर इन बसों का किया जायेगा परिचालन संवाददाता, पटना राज्यभर में परिवहन व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 43 नयी डीलक्स बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा. इसका शुभारंभ गुरुवार को एक अणे मार्ग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरी झंडी दिखा कर करेंगे. परिवहन मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य राज्य की जनता को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करना है. इन नयी बसों के परिचालन से राज्य के विभिन्न हिस्से में लोगों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि लोगों को सस्ती,सुलभ, सुगम, सुरक्षित अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए 43 डीलक्स बसों का शुभारंभ किया जा रहा है. इन बसों का परिचालन राज्य के विभिन्न अंतरक्षेत्रीय मार्गों पर किया जायेगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था और बेहतर होगी.इन बसों के परिचालन से कनेक्टिविटी बढ़ेगी एवं यात्रियों को सुलभ, सस्ती एवं सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध होगी. बीएसआरटीसी कुल 581 बसों का का कर रहा परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा कुल 581 बसों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें 166 सीएनजी एवं 25 इलेक्ट्रिक बसें हैं. लोक निजी भागीदारी योजना अंतर्गत कुल 141 बसों को विभिन्न मार्गों पर चलायी जा रही हैं. पटना एवं दरभंगा से गाजियाबाद के लिए छह वॉल्वो बसों का परिचालन निगम द्वारा कराया जा रहा है. बोधगया से काठमांडू मार्ग पर चार एवं पटना से जनकपुर-नेपाल मार्ग पर तीन बसों को चलाया जा रहा है. डीलक्स बसों की विशेषता – टू बाय टू पुशबैक – सीसीटीवी – पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम – डिसप्ले बोर्ड – फायर फाइटिंग – वीएलटीडी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें