Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग के साइट इंचार्ज रंजीत शुक्ला ने कुछ लोगों को कोयला चोरी करने से रोका, तो उनलोगों ने शुक्ला की पिटाई कर दी. इस बाबत बरोरा थाना में मारपीट की शिकायत की गयी है. उसमें आशाकोठी निवासी प्रकाश यादव सहित चार लोग आरोपी बनाये गये हैं. रंजीत घटना 16 दिसंबर रात्रि 10.30 बजे की बतायी जा रही है. घटना से आउटसोर्सिंग कर्मियों में दहशत का माहौल है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है. बाघमारा एसडीपीओ पीके सिंह बरोरा थानेदार जयप्रकाश के साथ बुधवार को माइंस पहुंचे और घटना की जांच की. कर्मियों से पूछताछ कर अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
इधर, हिलटॉप आउटसोर्सिंग के साइट इंचार्ज पर हुआ हमला, घायल
तेतुलमुड़ी के 22/12 में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के साइट इंचार्ज जितेंद्र सिंह के साथ पूर्व कर्मी दयाशंकर सिंह ने मारपीट की. भुक्तभोगी ने जोगता थाना में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में दयाशंकर सिंह ने कहा है कि प्रतिदिन की भांति वे बुधवार को परियोजना में उपस्थित थे. इसी क्रम में सिजुआ साइडिंग निवासी दयाशंकर सिंह पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर वहां पहुंचे और अचानक उन पर हमला कर दिया. घटना में सिंह घायल हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है