Dhanbad News:बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हीरापुर आदर्श नगर में रहनेवाले अमन कुमार साव उर्फ मनु हत्याकांड तथा जमीन कारोबारी चेतन साव गोली कांड के विरोध में बुधवार को तेली साहू समाज ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दोनों घटनाएं बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में हुई, लेकिन पुलिस ने एक भी कांड का उद्भेदन नहीं कर पायी है. इससे समाज के लोगों में उबाल है. जिलाध्यक्ष जगदीश साव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो तेली व साहू समाज राजभवन का घेराव करेगा. धरना में बड़ी संख्या में तेली समाज के लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है