-बिहार बिजनेस कनेक्ट आज से, देशभर के निवेशकों की होगी जुटान-जिले से 10 उद्यमी भी होंगे शामिल, उद्यम के लिए इनका दिखा है रुझान
-कल देश-विदेश के सीइओ व अधिकारी कर सकते हैं बेला क्षेत्र का भ्रमणमुजफ्फरपुर.
पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट के तहत गुरुवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसमें देश-विदेश के बड़े इंडस्ट्री से 80 सीइओ व निवेशक शामिल होंगे.बियाडा के अधिकारियों के अनुसार इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर व आसपास के 10 उद्यमी भी शामिल होंगे, जो इस क्षेत्र में निवेश के लिए तैयार हैं. इसके अलावा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग से भी व्यवसायियों की उपस्थिति रहेगी. जिले के 10 उद्यमियों के निवेश से जहां युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे, वहीं जिले की अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी.यह कार्यक्रम बिहार के साथ ही मुजफ्फरपुर के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण है. ज्ञान भवन में होने वाला यह समिट बिहार के लिए एक बड़ा मौका है. यहां देश-विदेश के निवेशकों के आने से वे बिहार में निवेश के नये रास्ते तलाशेंगे. इससे बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और राज्य विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा. बिहार सरकार इस समिट को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कार्यक्रम 19-20 दिसंबर को पटना में हो रहा है. 20 दिसंबर को देश-विदेश के निवेशकों व कंपनी के अधिकारी मुजफ्फरपुर में बेला औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कर सकते हैं. इसके बाबत तैयारी की जा रही है. यहां बैग क्लस्टर से लेकर टेक्सटाइल क्लस्टर व मोतीपुर में भी मेगा फूड पार्क के साथ लेदर पार्क व इथेनॉल प्लांट को भी कंपनी के अधिकारी देख सकते हैं. पिछले वर्ष इन्वेस्टर्स मीट में भी देश-विदेश के करीब 60 निवेशक मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. उन्होंने विकसित हो रही इंडस्ट्री को लेकर काफी तारीफ की है.
जिले में उद्योग के साथ बढ़ेगा रोजगार
पिछले वर्ष निवेशकों के भ्रमण और एमओयू से जिले में नयी यूनिटों की संख्या बढ़ी है. इस वर्ष भी ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार में उद्योग व व्यापार को आगे बढ़ाना है. इससे राज्य में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे. वहीं निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई योजनाएं लाया जा रही हैं.
बैग के बाद टेक्सटाइल व लेदर इंडस्ट्री पर फोकस
बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में कपड़ा, लेदर, लॉजिस्टिक्स, बायोफ्यूल, आइटी व नवीकरणीय ऊर्जा जैसे उच्च-क्षमता वाले उद्योगों में निवेश की योजना पर काम चल रहा है. उद्योग विभाग की ओर से सफल बैग क्लस्टर के बाद यहां टेक्सटाइल व लेदर व मेगा फूड पार्क को प्रमोट किया जा रहा है. इन क्षेत्रों में बियाडा के पास पर्याप्त जगह है. जहां नये उद्यमियों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. बता दें कि बिहार बिजनेस कनेक्ट- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत 2023 में हुई थी. उसमें देश-विदेश के 600 से अधिक उद्यमियों ने प्रतिभाग किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है